जिले के हर थाने में शीर्घ बनेगा वृद्ध हेल्प डेस्क
जौनपुर। प्रदेश सरकार ने वृद्ध लोगों के लिए और उनकी निजी समस्याओं को सुनने के लिए हर थाने में हेल्प डेस्क बनाने के लिए पूरे प्रदेश में ठोस कदम उठाया है। यह हेल्प डेस्क महिला हेल्प डेस्क की तरह होगा। सरकार की मंशा के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने आज जिले के संबंधित सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अति शीघ्र सभी थानों में वृद्ध हेल्प डेस्क की स्थापना शीघ्र ही शीघ्र किया जाए ताकि बुजुर्गों की सभी समस्याओं को सुनने के लिए इस हेल्प डेस्क पर सक्षम अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। यह सुरक्षा अधिकारी यहां बैठकर बुजुर्ग लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करेंगे। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने इस हेल्प डेस्क की स्थापना में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्षों पर कार्रवाई की भी बात कही है। प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक प्रदेश में यह पहल से हर बुजुर्ग चाहे वह पुरुष हो या महिला उसकी समस्या का निदान अति शीघ्र पूरी द्वारा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment