बुढ़वा मंगल को चढ़ाया रोट और लडडू


जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के हनुमान मंदिरों पर मंगलवार को दिन भर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों के सामने सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। दिन भर भक्तों ने रोट, लड्डू आदि का प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगी। महिलाओं ने धाम पर कड़ाही देकर हनुमानजी को हलुवा व पूड़ी का प्रसाद चढ़ाया। जिले के ऐतिहासिक विजेथुआ महावीरन धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने पवनसुत के पूजन अर्चन कर मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की।  नागपंचमी के बाद पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाए जाने की मान्यता है। इस दिन संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्तों के संकट हरते हैं। पवनसुत बजरंगबली को लड्डू, रोट आदि का प्रसाद चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। शहर के चैक स्थित हनुमानगढ़ी पर भोर से ही हनुमान जी के भक्तों का जमावड़ा होने लगा। यहां दिन चढ़ते ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई।  सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने रोट, लड्डू व फूलमाला चढ़ाए। मनोकामना पूरी होने के लिए हनुमान जी से मन्नतें मांगी। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। महिलाओं ने धाम पर कड़ाही देकर हलुआ और पूड़ी का प्रसाद चढ़ाकर बच्चों में बांटा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव