सत्य कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदारी के मिसाल थे इं. आर.के. सिंह



आज मैं एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहा हूं जिसने अपने जीवन काल में मुश्किलों से लड़ते हुए अपने जनपद ही नहीं अन्य जिलों में विद्युत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया परंतु कभी-कभी हम जीवन में उन्हें ही जान पाते हैं जिन्हें हर जगह दिखाई दिया जाता है जब व्यक्ति अपने कार्य को ही सब कुछ मान लेता है तो उसको या उसके कार्य को जताने का लाभ नहीं होता
        ई. आर. के. सिंह जोकि सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के छोटे से गांव से अपनी शिक्षा की शुरुआत करके आई.आई.टी. - वी.एच.यू. से सन 1970 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली, तब के समय में इंजीनियरिंग करना एक बड़ी उपलब्धि थी| बाद में वह विद्युत विभाग में लखनऊ (शक्ति भवन) से सहायक अभियंता के पद के रूप में कार्य करते हुए, जौनपुर में पोखरण (विद्युत) में आए, आपने जौनपुर के अभी तक सबसे बड़े विद्युत गृह 220 के.वी. सब स्टेशन का निर्माण कराया| वाराणसी में 400 के.वी. सबस्टेशन का आधे से ज्यादा निर्माण कराया, आगे लखनऊ में ऊर्जा मंत्री द्वारा ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का पुरस्कार पाया| आप ईमानदारी की मिसाल थे| आज के समय में जहां भ्रष्टाचार दीमक की तरह हर सरकारी तंत्र में लिफ्त हो गया है| यह वहां अपने प्रत्येक कदम पर सरकारी व्यय की बचत की, सेवानिवृत्ति के बाद भी एक चिकित्सक, विधि सलाहकार,ज्योतिष के उत्कृष्ट जानकार थे आप, शायद दुनिया आपको पहचान नहीं दिल पाई जिसके हकदार आप थे 9 अगस्त 1949 को जन्मे और 12 फरवरी 2023 को दुनिया से अलविदा करने वाले इस महान शख्स को शत-शत नमन

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव