पी. यू. कैट-2023 प्रवेश से सम्बन्धित सूचना


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विषयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु प्रथम काउंसिलिंग सम्पन्न करायी जा चुकी है। प्रथम काउंसिलिंग के उपरान्त शेष बची सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसिलिंग आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) के अभ्यर्थियों हेतु आरक्षण नियमों के तहत द्वितीय काउंसिलिंग 29 सितम्बर 2023 को सम्पादित करायी जायेगी।  द्वितीय काउंसिलिंग के उपरान्त रिक्त बची सीटों पर तृतीय / अन्तिम काउंसिलिंग में आरक्षित वर्ग को अन्तिम मौका देते हुये रिक्त बची आरक्षित वर्ग की सीटों को अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित कर अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जायेगा। तृतीय काउंसिलिंग 30 सितम्बर को सम्पन्न करायी जायेगी। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जा रहा है, उन पाठ्यक्रमों में तृतीय / अन्तिम काउंसिलिंग 30 सितम्बर  के उपरान्त भी यदि सीटें रिक्त रहती है, तो उन सीटों पर प्रवेश हेतु 01 अक्टूबर 2023 को आनलाईन पोर्टल खोल दिया जायेगा एवं सीधे प्रवेश लिया जायेगा।  जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नही करायी गयी है एवं उनमें सीधे (मेरिट के आधार ) प्रवेश लिया जा रहा है, उन पाठ्यक्रमों में प्रवेश (बची सीटों पर ) हेतु दिनांक 26 सितम्बर 2023 से अभ्यर्थियों के लिये पोर्टल खोला जा रहा है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सम्बन्धित पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष से सम्पर्क कर नियमानुसार प्रवेश ले सकते है। उपरोक्त प्रवेश सम्बन्धित जानकारी हेतु अभ्यर्थी सम्बन्धित विषयों के विभागों में सम्पर्क कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव