*उत्तर प्रदेश में ठगबाजों ने फर्जी लेटर हेड और फर्जी हस्ताक्षर से कराई नियुक्ति , हुई कारवाई।*
*जालसाजों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के लेटर हेड पर शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला के स्कैन किए हुए फर्जी हस्ताक्षर से राजीव रतन सिंह पुत्र संजय सिंह,ग्राम वीरमपुर,जौनपुर,उत्तर प्रदेश के नाम से पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत,जौनपुर,विद्यालय में क्लर्क का फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया,उल्लेखनीय है की माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में ऐसी कोई नियुक्ति की ही नहीं जाती, मामला संज्ञान में आते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी पुलिस लाइन को भेज दिया है, शिक्षा परिषद का कहना है की ऐसे असामजिक तत्वों द्वारा ऐसे कृत्य सरकार और विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास है,ऐसी मानसिकता वाले लोगो पर कठोर से कठोर करवाई की आवश्यकता है।*
Comments
Post a Comment