शीतला धाम चौकिया में होने वाले कथा स्थल पर तार खंभा की वजह से आ रही अणचन महंत विनय तिवारी के प्रयासों से हुई दूर


जौनपुर| शीतला धाम चौकिया में आगामी 6 अक्टूबर से होने वाले पांच दिवसीय हनुमत कथा की तैयारी में आ रहे बहुत बड़ी अड़चन बने कथा स्थल के बीचो-बीच तार खंबे को कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत विनय तिवारी के कई दिनों के अथक प्रयास से आज हटाया गया| महंत जी से बात करने पर बताया गया की कथा स्थल की साफ सफाई पूरी हो चुकी है| मुख्य रूप से तैयारी में अड़चन बन रहा तार खंबा आज हट गया है| उनके द्वारा कहा गया की कथा स्थल में जर्मन टेंट लगना है जिसकी ऊंचाई 25 से 30 फिट होती है आज तर खम्मा हट गया अब कल से कथा स्थल पर टेंट लगाने का कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा, समय बहुत कम है| आगंतुक लोग भी अधिक हैं, और संभवत: श्रद्धालु भी बहुत अधिक मात्रा में उपस्थित होगें इस बात को ध्यान में रखते हुए हम लोग तैयारी कर रहे हैं| महंत जी द्वारा बताया गया कि प्रशासन व नगर पालिका का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है| कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष संजय श्रीमाली द्वारा पूरे जनपद वासियों से अपील किया गया की भारी से भारी मात्रा में कथा में सम्मिलित होकर कथा को श्रवण करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं|

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव