जेबीनगर की प्रसिध्द दुर्गा पूजा, गरबा महोत्सव का समापन

मुंबई। सामाजिक संस्था जीवन आधार प्रतिष्ठान नवरात्रि उत्सव मंडल की ओर से अंधेरी ( पूर्व ) के जेबीनगर, मेस्त्री कॉम्प्लेक्स स्थित गगनगिरी महाराज मैदान पर आयोजित प्रसिद्ध दुर्गा पूजा और गरबा महोत्सव का सोमवार की देर रात समापन हो गया।

कार्यक्रम आयोजक व जीवन आधार प्रतिष्ठान नवरात्रि उत्सव मंडल
मंडल के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक जगदीश अमीन 'अण्णा' ने बताया कि यह कार्यक्रम हम लोग पिछले 13 सालों से कर रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन शाम के समय माँ दुर्गा का दर्शन करने वालों तथा गरबा डांस को देखने वालों से मैदान भर जाता जाता था।
मौके पर मंडल की ओर से सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान कार्यक्रम देखने आए कई संभ्रांत लोगों का सत्कार भी किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में एमवाई नौशाद, गिल्बर्ट क्रिएस्टो, शशिकांत काप, दलजीत सिंह,ओमप्रकाश, भरत अमीन, सुरेंद्र, एमवाई नासिर, विकास शेट्टी सहित संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव