लायंस क्लब राॅयल ने मेले में लगाया शिविर
--------------
समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा मंगलवार को विजयादशमी एवं मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मेला में नगर के गल्ला मंडी चौराहा स्थित बैंकर्स प्लाजा पर मेलार्थियों के सहायतार्थ एक नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा का शिविर लगाया गया!
सांयकाल नौ बजे से रात्रि एक बजे तक चले इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने फीता काट कर किया!
शिविर में उपस्थित डा०डी.सी.मौर्या ने मेले में भ्रमण कर रहे अनेकों जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों,व बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया!
सभी सहयोगियों के प्रति आभार संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने व्यक्त किया! इस अवसर पर राजेश किशोर श्रीवास्तव, अजयनाथ जायसवाल, संजीव साहू,विभा गुप्ता, रेनू बैंकर,सै.मुस्तफा हुसैन, राकेश साहू, ज्ञानेंद्र साहू, राजेन्द्र स्वर्णकार, आनन्द साहू, प्रदीप प्रधान,राज केशरी, विष्णु सहाय, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, विनय बरौतिया, गौरव श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment