अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़- अम्बुज श्रीवास्तव

अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़- अम्बुज श्रीवास्तव
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रथम मछलीशहर पड़ाव के विकास श्री अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव जी ने उत्कृष्ट अभिकर्ता राज यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़ होते है। पुरस्कार कार्य व्यवहार को एवम प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। कार्यालय में अभिकर्ताओं के लिए तरह तरह के कम्पटीशन का आयोजन हमेसा चलता रहता है। जिसमे अभिकर्ता कड़ी मेहनत कर के शाखा का गौरव बढ़ाने का कार्य करते है।
अभिकर्ताओं का समय समय पर प्रशिक्षण भी कराया जाता है ताकि वह अपना काम और अच्छे तरीके से कर सकें।
श्रीवास्तव जी ने कहा कि एलआईसी की पॉलिसी जीवन के कठिन समय जैसे कि पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु, बीमारी एवम वृद्धावस्था में वित्तीय संबल प्रदान करती है।
पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात अभिकर्ता राज यादव ने कहा कि इस पुरस्कार का सारा श्रेय हमारे विकास अधिकारी श्री अम्बुज श्रीवास्तव जी को जाता है क्योंकि इन्ही के मार्गदर्शन और देख रेख में हम अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करने में सफल होते है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव