*एक साल से लटका फुट ओवरब्रिज,यात्रियों की सांसत**माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर एक वर्ष से खड़ा ओवरब्रिज का पिलर*
*प्लेटफार्म पर आने जाने में यात्रियों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना*
भदोही। प्रयागराज और वाराणसी के मध्य माधोसिंह रेलवे स्टेशन का अफसर की उदासीनता से बदहाल है।
यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनने वाला फुटओवरब्रिज एक साल से अधूरा पड़ा है ।
इससे प्लेटफार्म पर आने जाने में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर पांच रेल ट्रैक बिछाए गए हैं, जहां एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म पर पैसेंजर और दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है।
रेलवे मंत्रालय स्टेशनों को जहां आधुनिक बना रहा है वही बड़ा स्टेशन होने के बाद भी यहां पर अब तक फुटओवरब्रिज नहीं बन पाया है।
स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक नंबर से दो नंबर पर जाने के लिए एक वर्ष पहले फुटओवरब्रिज बनने का काम शुरू किया गया, लेकिन प्लेटफार्म पर लोहे के पिलर खड़े कर छोड़ दिए गए हैं।
ट्रेनों के आने के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र से अलाउंस कर यात्रियों को विभिन्न प्लेटफार्म पर जाने के लिए निर्देशित किया जाता है सबसे अधिक समस्या महिलाओं और वृद्धि जाने के लिए होते हैं जो की जल्दबाजी में ट्रैक पर करते समय गिर जाते हैं। जो भारी समस्या बन खड़ी हो जाती हैं लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
Comments
Post a Comment