*पंडाल में मां आदिशक्ति की धूमधाम से कर रहे है पूजा-अशोक चौहान*
--------------------------------
*जगत जननी की आराधना में डूबा पूरा लठियां गांव*
भदोही। चौरी क्षेत्र के लठियाँ गाँव निवासी और समाज सेवक अशोक चौहान अपने आवास पर मां दुर्गा का मूर्ति पंडाल में रखकर पूजा अर्चन कर रहे हैं। जहां लोगों के दिलों व दिमाग में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।इस पूजा पंडाल को देख लोगों के बीच गुलजार हैं। गांव लाठियां सहित दूर-दूर के लोग आदि शक्ति मां दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमर रही है।
समाज सेवक अशोक चौहान सहित सब परिवार मिलकर के शारदीय नवरात्र में हर दिन सुबह शाम महाआरती कर रहे हैं। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाता है।
लठियां गांव में हर तरफ देवी मां दुर्गा की भक्ति आरती श्रद्धालुओं के जुबान पर गूंज रहा है। अशोक चौहान के आवास पर बने मां दुर्गा के पंडाल में पहुंच रहे हर भक्तों का मन व तन उत्साहित हो उठा है, और लोगों द्वारा पूजा पाठ करके मां का आशीर्वाद ले रहे हैं।
समाज सेवक अशोक चौहान ने बताया कि लगभग कई वर्षों से मां दुर्गा का प्रतिमा अपने आवास पर रखकर विधि विधान से पूजा पाठ मां दुर्गा का सपरिवार मिलकर के कर रहे हैं। पूजा पंडालों को आकर्षक रंगीन लाइटों से सजाया दिया है। शाम ढलते ही देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग आस्थावान पहुंच रहे हैं। शाम को महाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु विधिवत पूजा अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं और कुंवारी कन्याओं ने मनोकामना पूरी करने के लिए पूजा पाठ भी कर रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हर तरफ चल रहा है। हर जगह, हर तरफ जय माता दी, जय शेरावाली की जयकारा गूंज रही है।।
Comments
Post a Comment