*जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक*
भदोही। विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत भदोही जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा हैं। विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक। विशेष अभियान तिथियां 04 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार, एवं 05 नवम्बर, 2023 रविवार, 25 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार, 26 नवम्बर, 2023 दिन रविवार, 02 दिसंबर 2023 दिन शनिवार, 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।
विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक अपना नाम फार्म-6 भरकर दर्ज कराने एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई विसंगति/त्रुटि है उसे शुद्ध कराने हेतु, फार्म-8 तथा मतदाता सूची में विद्यमान ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा व स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये है अथवा उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है उनका हटाने हेतु फार्म-7 भरकर आपके नजदीकी मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों (बूथ लेबिल आफिसर एवं पदाभिहित अधिकारी) को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment