*रंगोली सभी को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है - राम सागर

विo खo करंजाकला  क्षेत्र के मोलनापुर छबीलेपुर में स्थित अभय राज नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही पेरेंट्स मीटिंग के अवसर पर सभी छात्र/छात्रों के अभिभावक उपस्थित हुए और रंगोली का सराहना किये l
अभिभावक के रूप में उपस्थित सोशल स्टडी पॉइंट ऑफ़ आईटीआई मैनेजमेंट के प्रबंधक राम सागर जी ने कहा कि रंगोली बनाना एक कला है ऐसे में रंगोली बनाने का पहला बड़ा फायदा तो यह है कि आप इसे बनाते समय बेहद सकारात्मक महसूस करते हैं और यह प्रक्रिया आपके तनाव को कम कर देती है। रंगोली बनाते समय आपकी अंगुली और अंगूठा मिलकर ज्ञानमुद्रा बनाते हैं, जो आपके मस्तिष्क को ऊर्जावान और सक्रिय बनाने के साथ-साथ बौद्ध‍िक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। एक्यूप्रेश के लिहाज से भी यह मुद्रा आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद प्रभावी है। यह आपको हाई ब्लडप्रेशर से बचाती है और मानसिक व आत्म‍िक तौर पर शांति प्रदान करती है।
रंगों के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव यह है की जब आप रंगों के संपर्क में आते हैं, तो इनसे उत्सर्जित ऊर्जा आप पर प्रभाव डालती है, जिससे कई तरह की मानसिक और शारीरिक समस्याओं का इलाज संभव हो जाता है।
 प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने कहा कि विभिन्न  रंगों और फूलों से बनाई गई रंगोली आपके घर और आसपास के वातावरण में सकारात्मक उर्जा का संचार करती है, जिससे मन प्रसन्न और वातावरण बेहद सकारात्मक होता है। इसका असर भी आपकी सेहत पर पड़ता है। जिससे आपका परिवारिक खुशहाली व शांतिप्रिय होता है उन्होंने छात्रों को निर्देश दिया कि वह घर पर भी अच्छी रंगोली बनाएं और अच्छे से दीपावली का त्योहार मनाए बड़े पटाखों का प्रयोग ना करें एवं वातावरण को शुद्ध करने में सहयोग प्रदान करें रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्राओं ने प्रथम स्थान व कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 8 के छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम में गोल्डी, प्रिया, हिना, रुचि, रिद्धि, शिवांगी, रुपा,  नैंसी, ब्यूटी, तनु,  खुशी, आकांक्षा, सोनी, पायल, ज्योति, श्रेया के साथ अध्यापक  संजय कुमार, मनोज कुमार, प्रतिमा सिंह, शकुंतला, रंजन आदि समस्त अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव