वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने दी पूर्व विधायक बाबा दुबे को जन्मदिन की बधाई


जौनपुर। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार शिवपूजन पांडे ने आज बदलापुर विधानसभा के पूर्व विधायक तथा उद्योगपति ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे को उनके जन्मदिन के अवसर पर बदलापुर स्थित उनके आवास पर जाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर अमर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी उपस्थित रहे। बाबा दुबे ने कहा कि जन सेवा का उनका संकल्प जारी रहेगा। प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बाबा दुबे इन दिनों लोगों को 25 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज वितरित कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव