राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होगा पुस्तक वितरण सम्मान समारोह


माननीय सांसद श्री श्याम सिंह यादव होंगे मुख्य अतिथि

 

    दिनांक 15 नवम्बर 2023, बुधवार । सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत जौनपुर जिले  में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं पुस्तक संस्कृति के उन्नयन हेतु पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 16 नवम्बर अपराहन् 12.00 बजे रज़ा डी. एम. शिया इंटर कॉलेज, जौनपुर में आयोजित होगा। इसमें जनपद के 60. पूर्व माध्यमिक विद्यालय को दस हजार, 32 उच्च विद्यालयों को पच्चीस हजार एवं 16 कॉलेज/इंटर कॉलेज को पचास हजार रूपये मूल्य की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण, पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के माध्यम से माननीय सांसद द्वारा किया जायेगा। माननीय सांसद श्री श्याम सिंह यादव की इस अनोखी पहल से जिले के 108 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना हो जायेगी।       
      पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मा. सांसद श्री श्याम सिंह यादव  होंगे और विशिष्ट अतिथि श्री जयकेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जौनपुर होंगे। इस अवसर पर जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौरखनाथ पटेल, विशेष आमंत्रित अतिथि हैं।

      पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का सबसे खास आकर्षण यह होगा कि इस अवसर पर जौनपुर जिले के शिक्षा, साहित्य-संस्कृति से जुडे 13 साहित्यकारों को माननीय सांसद श्री श्याम, सिंह यादव  द्वारा प्रशस्ति-पत्र, पुस्तकें एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले 13 साहित्यकारों के नाम (1) डॉ. पी.सी.विश्कर्मा(2) श्री अजय कुमार सिंह (3) श्री अहमद निसार (4) श्री सभाजीत द्विवेदी ‘प्रखर’ (5) डॉ. शरतेंदु दुबे ( 6) श्री होरी लाल ‘अशांत’ (7) श्री जनार्दन अस्थाना (8) श्री योगेन्द्र मौर्य (9) डॉ. ज्योति दास (10) डॉ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी (11 ) श्री मज़हर आसिफ़ (12) श्री प्रशाँत कुमार मिश्र (शांत जौनपुरी)  (13)  प्रो. डॉ. राजदेव दुबे (तिलकधारी सिंह)  हैं।

 इस योजना को सफलतापूर्वंक क्रियान्वित किये जाने में श्री जयकेश त्रिपाठी , जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जौनपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनसे मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 10.00 बजें से अपराहन् 12.00 बजें तक रज़ा डी.एम.शिया इंटर कालेज जौनपुर में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को माननीय सांसद श्री श्याम सिंह यादव द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तत्पश्चात् पुस्तकों का वितरण किया जायेगा। 

      कार्यक्रम के अयोजक सह जिला विधालय निरीक्षक, जौनपुर श्री राजीव रंजन  कुमार मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत जौनपुर जिले में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार का यह पहला आयोजन है। सोशल मीडिया (व्हटस/फैसबुक) के इस जमाने में ज्ञान की रक्षा के लिए पुस्तकों की जिंदगी बचाने का जो महान कार्य माननीय सांसद ने किया है वे इसके लिए बधाई के पात्र है।

कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मुकेश कुमार के दूरभाष नंबर-9599910644 पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव