सन्तोष पाल एवम प्रज्वलित यादव को मिली पी.एच.डी. की उपाधि।



साविती देवी महाविद्यालय फत्तूपुर कलां मुगराबादशाहपुर के शिक्षक सन्तोष कुमार पाल एवम मोहम्मद हसन पीजी कालेज के शिक्षक प्रज्वलित यादव  को 27 वें दीक्षांत समारोह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनन्दीबेन के द्वारा शिक्षा संकाय  पी.एच.डी. (विद्यावारिधि) की उपाधि प्रदान की गयी।
उपाधि प्राप्त होने पर खुशी प्रकट करते हुए शोध निर्देशक
प्रोफेसर अजय कुमार दूबे (विभागाध्यक्ष बी.एड. विभाग टीडी कॉलेज जौनपुर) एवम प्रोफेसर विनय कुमार सिंह को धन्यवाद दिया जिसके निर्देशन में यह उपाधि प्राप्त हुई है, साथ ही परिवार के सभी अग्रजों व मित्रों का आभार व्यक्त किया कि जिनके आशीर्वाद से ये उपाधि प्राप्त हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव