खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जौनपुर के लाल विवेक सिंह ने दिखाया अपना दम
जौनपुर ! विवेक सिंह राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्लेयर खेलो इंडिया पैरा गेम्स में वाराणसी सहित तीन लोगों का चयन हुआ था जिसमें जौनपुर के निवासी पैरा टेबल टेनिस खेल में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाए और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे ,17 दिसंबर 2023: मानवीय भावना और समावेशिता के एक सप्ताह के उत्सव के बाद खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण का रविवार को समापन हो गया। इन खेलों में 173 स्वर्ण पदक दांव पर थे और इनमें से हरियाणा ने 40 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य पदक सहित कुल 105 पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इसी तरह 25 स्वर्ण, 23 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 62 पदकों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा।
तमिलनाडु 20 स्वर्ण, 8 रजत और 14 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इन खेलों में चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में अपनी चमक दिखाने वाले स्टार पैरा एथलीटों ने भी हिस्सा लिया। आर्मलेस तीरंदाज शीतल देवी, डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया, टेबल टेनिस स्टार भाविना पटेल, पारुल परमार, निशाद कुमार जैसे कई अन्य लोगों के अलावा, उभरते सितारों ने भी कुछ दिल छू लेने वाले प्रदर्शन के साथ शारीरिक सीमाओं को पार कर लिया।
Comments
Post a Comment