सड़क दुर्घटना में हुई मामा भांजे की मौत
जौनपुर | लखनऊ वाराणसी हाईवे पर शिवापार के समीप बाइक और ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मामा, भांजे सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गए | ग्राम वासियों द्वारा उनको तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया| वहां पर जख्मी व्यक्ति गोरखनाथ यादव पुत्र सोमारू यादव निवासी शिवा पार, थाना लाइन बाजार को मृत घोषित कर दिया | और प्रियांशु यादव पुत्र मनोज यादव मोमिनपुर करंजाकला ,जौनपुर को बी,एच,यू ,ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया| इलाज के दौरान 21 दिसंबर 2023 को दोपहर में 1:30 बजे प्रियांशु की भी मृत्यु हो गई| मृत्यु की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घर वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल |
Comments
Post a Comment