पाल्हामऊ खुर्द में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन


जौनपुर | विकासखंड करंजाकला अंतर्गत ग्राम सभा पाल्हामऊ खुर्द मे 18 दिसंबर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया| विकासखंड करंजाकला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक चौधरी द्वारा 426 पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया |  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशुधन प्रसार अधिकारी मानवेंद्र सिंह , ओम प्रकाश यादव वेटनरी फार्मासिस्ट उपस्थित रहे और ग्राम सभा के  लोग अपने-अपने पशुओं के समस्याओं का इलाज और समाधान कराए | गांव वालों से डॉक्टर आलोक वर्तमान समय में पशुओं को हो रहे अनेक प्रकार के रोग व बाझपन की शिकायत लम्फी वायरस से बचाव पशुओं के खान-पान में सुधार व उनके देखभाल करने के तरीके को समझाया उनकी बातों को सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए और उनका धन्यवाद किया|

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव