पाल्हामऊ खुर्द में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन
जौनपुर | विकासखंड करंजाकला अंतर्गत ग्राम सभा पाल्हामऊ खुर्द मे 18 दिसंबर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया| विकासखंड करंजाकला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक चौधरी द्वारा 426 पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशुधन प्रसार अधिकारी मानवेंद्र सिंह , ओम प्रकाश यादव वेटनरी फार्मासिस्ट उपस्थित रहे और ग्राम सभा के लोग अपने-अपने पशुओं के समस्याओं का इलाज और समाधान कराए | गांव वालों से डॉक्टर आलोक वर्तमान समय में पशुओं को हो रहे अनेक प्रकार के रोग व बाझपन की शिकायत लम्फी वायरस से बचाव पशुओं के खान-पान में सुधार व उनके देखभाल करने के तरीके को समझाया उनकी बातों को सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए और उनका धन्यवाद किया|
Comments
Post a Comment