*हफ़ीज़ शाह बने सदभावना क्लब जौनपुर के 28 वें निर्विरोध अध्यक्ष*

--------
       सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था सदभावना क्लब जौनपुर के  नये अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ! संस्था के पूर्व अध्यक्ष/ चुनाव अधिकारी मधुसूदन बैंकर के नेतृत्व में तथा संस्था अध्यक्ष आशीष साहू की अध्यक्षता में शनिवार की शाम नगर के एक प्लाजा में 2024 के अध्यक्ष के चयन हेतु एक चुनाव प्रकिया का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ईश वंदना पश्चात बैठक का शुभारंभ हुआ ! संस्थापक सदस्य/पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह अवतार जायसवाल,पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने संस्था के उद्देश्य व उपलब्धि पर विस्तार से चर्चा करते हुए चुने जाने वाले पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी!चुनाव अधिकारी मधुसूदन बैंकर ने चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में सदन को बताया की तय समय में सिर्फ एक नामांकन  हफ़ीज़ शाह का प्राप्त हुआ जो पूरी तरह से वैद्य है  अतः सभी पूर्व अध्यक्षों और संस्था सदस्यों की उपस्थिति में संस्था के वरिष्ठ सदस्य हफ़ीज़ शाह को 2024 के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जाता है तत्पश्चात अध्यक्ष आशीष गुप्ता व अन्य सभी ने नवचयनित अध्यक्ष को माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके पश्चात नवचयनित अध्यक्ष ने अपने 2024 की सम्पूर्ण कार्ययोजना सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और यह विश्वास दिलाया कि आने वाला 2024 कार्यकाल एक स्वर्णिम काल की तरह जाना जायेगा नवचयनित अध्यक्ष ने सदन की सहमति से आशुतोष शर्मा को सचिव व मो०रजा को कोषाध्यक्ष के रूप में उनके नाम की घोषणा किया उपस्थित सभी लोगों ने माला पहनाकर सभी नवचयनित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत अभिनंदन व माल्यार्पण करते हुए बधाई दिया। इस अवसर पर संतोष अग्रहरी, डॉ गुलाब चंद्र मौर्या,विवेकानंद मौर्या, चंद्रेश मौर्या, आकाश साहू‌ इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव विकास अग्रहरी ने किया सभी के प्रति आभार नवचयनित सचिव आशुतोष शर्मा ने व्यक्त किया!

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव