भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह जलवा रहे हैं अलाव


जौनपुर। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से आमजनमानस परेशान है। सर्दी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह की टीम शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक में लकड़ी की व्यवस्था कर रही है। शहर के चहारसू चैराहा, अटाला मस्जिद, ओलन्दगंज, वाजिदपुर तिराहा के अलावा ग्रामीणांचल में लकड़ी की व्यवस्था की गयी है ताकि आमजन और राहगीर ठंड से अपने आपको बचा सके। कई पुलिस  चैकी को चिन्हित कर वहां भी प्रतिदिन लकड़ियां गिराई जा रही हैं। श्री सिंह ने कहाकि राजनीति समाजसेवा के लिए है। जनपदवासियों के लिए मै यथासार्म्थय सदैव तत्पर रहूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव