भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह जलवा रहे हैं अलाव
जौनपुर। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से आमजनमानस परेशान है। सर्दी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह की टीम शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक में लकड़ी की व्यवस्था कर रही है। शहर के चहारसू चैराहा, अटाला मस्जिद, ओलन्दगंज, वाजिदपुर तिराहा के अलावा ग्रामीणांचल में लकड़ी की व्यवस्था की गयी है ताकि आमजन और राहगीर ठंड से अपने आपको बचा सके। कई पुलिस चैकी को चिन्हित कर वहां भी प्रतिदिन लकड़ियां गिराई जा रही हैं। श्री सिंह ने कहाकि राजनीति समाजसेवा के लिए है। जनपदवासियों के लिए मै यथासार्म्थय सदैव तत्पर रहूंगा।
Comments
Post a Comment