*नूरुद्दीन खां गर्ल्स महाविद्यालय ने मोo हसन महाविद्यालय को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा*
नूरुद्दीन खां गर्ल्स महाविद्यालय के द्वारा अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी का अयोजन
तृतीय स्थान पर रहीं मडियाहूं पी जी कॉलेज
मल्हनी (जौनपुर):
अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का अयोजन मोo हसन इन्टर कॉलेज क्रीड़ा स्थल में हुआ। जिसका उद्घाटन मोo हसन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खां ने किया।
उद्घाटन मैच मोo हसन और कुटीर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें मोo हसन महाविद्यालय 31-02 से विजयी रहा।
प्रथम सेमीफाइनल मैच मडियाहूं कॉलेज और मोo हसन के बीच खेला गया जिसमें मोo हसन महाविद्यालय विजयी रहा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नूरुद्दीन कॉलेज और टी डी कॉलेज के बीच हुआ जिसमे नूरुद्दीन कॉलेज विजेता रहा।
फाइनल मुकाबले में मोo हसन और नूरुद्दीन खां के बीच खेला गया जिसमें दोनो टीमों का स्कोर बराबर रहा । 5 रेड के मैच में नूरुद्दीन महाविद्यालय 23-19 से विजयी रहा।
Comments
Post a Comment