मध्य प्रदेश से प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रही बस पलटी



घटना दिनांक 18/02/2024 दिन रविवार रात्रि 1 बजे की है।
शिवपरी मध्य प्रदेश से प्रभु श्री रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या जा रही श्रद्धालुओ से खचाखच भरी वातानुकूलित यात्री बस जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक UP82T 9724 था जो कि वाराणसी जौनपुर राजमार्ग पर जलालपुर थानांतर्गत भवनाथपुर त्रिलोचन के समीप खाई में पलट गई। उधर हम लोग मामा के लड़के अंकित के वैवाहिक समारोह कर्मनाशा बिहार से घर के लिए वापस हो रहे थे रास्ते मे देखा कि एक बस खाई में गिरी हुई है किसी तरह बस का दरवाजा खोलकर बस से बाहर निकले कुछ लोग बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे हमने गाड़ी रुकवाई और समीप गया तो वहां का नजारा देखकर सिहर उठा चारो तरफ बचाओ निकालो रोने धोने की आवाज ही सुनाई पड़ रही थी। हम लोग तत्काल बिना किसी लाग लपेट के बचाव राहत कार्य में लग गए। बस का अतिरिक्त दरवाजा तोड़कर जो निकल पा रहे थे उनको बारी बारी से बाहर निकालकर सुरक्षित हाइवे के किनारे बैठाया गया। मामा के लड़के की बारात में शामिल होने के लिए आये GVK EMRI 108/102 में कार्यरत मेरे बड़े भाई अम्बेडकरनगर बांदा के ऑडिट प्रभारी अभय राज भी मौके पर मौजूद थे उन्होंने अपने यूनिट में सूचना देकर वाराणसी जौनपुर के लगभग दो दर्जन से भी अधिक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर बुला लिया। लगभग 40 मिनट किये गए अथक प्रयास से बस में सवार कुल 65 लोगो मे से 61 लोगो को बाहर निकाल लिया गया जिसमें कुछ गम्भीर रूप से घायल थे  जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा अस्प्ताल भेज दिया गया अब चुनौती थी कि बस में दबे 4 लोगो को बाहर निकालना, जो कि बुरी तरह से बस व मलबे में फंसे थे अभी हम लोग उहापोह की स्थिति में थे ही तब तक जलालपुर थानाध्यक्ष महोदय मयफोर्स मौके पर पहुच चुके थे उनके बाद केराकत क्षेत्राधिकारी व अतिरिक्त थानों की काफी गाड़िया आ चुकी थी। और खाई में गिरी बस से निकाले गए घायल लोगो को लगभग 26 एम्बुलेंस गाड़ियों की मदद से पहुचाये जाने का कार्य अनवरत चल रहा था। थानाध्यक्ष महोदय ने निकटतम टोल प्लाजा सिरकोनी से NHAI की गाड़ी व हाइड्रा मंगाया जिससे टो करके किसी तरह अपने साथ के लोग अभय राज, सोनू रजक, शाहआलम अंसारी, डीके सिंह मास्टर साहब, निर्भय व मौजूद सिपाहियों की मदद से किसी तरह बस में घुसकर अन्दर फसे बुरी तरह से घायल 4 लोगो को निकालकर हायर सेंटर भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है कुल तीन घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद सबको अस्प्ताल पहुचाकर हम सभी टीम के लोग व स्थानीय प्रशासन के लोगो ने राहत की सन्यास ली। क्षेयराधिकारी केराकत व जलालपुर थानाध्यक्ष महोदय अपने दायित्व से हटकर बेहद संवेदनशील दिखे जैसा मैंने कल महसूस भी किया। स्वयं एम्बुलेंस के कर्मचारियों व हम लोगो के साथ स्ट्रेचर पर मरीज लिटाकर एम्बुलेंस में पहुचाने के लिए लगातार तत्पर दिखे। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अभय राज की वजह से लगभग 40 मिनट में आस पास के सभी 26 एम्बुलेंस से तत्काल इलाज मुहैया कराकर बहुत से लोगो की जान बचाई गयी हम अभय राज को धन्यवाद ज्ञापित करते है।
घायल सभी लोगो को इलाज चल रहा है कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी जलालपुर में है कुछ जिला अस्पताल जौनपुर और गम्भीर रूप से घायल कुछ श्रद्धालु वाराणसी के लिए रेफर किये गए।
  हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते है कि घायल श्रद्धालुओ को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव