अभिषेक सिंह आई.ए.एस. और (अभिनेता) ने पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी को किया सम्मानित
आई ए एस अधिकारी और अभिनेता एवं जौनपुर का चर्चित चेहरा अभिषेक सिंह द्वारा विवेक सिंह पैरा टेबल टेनिस मे राष्ट्रीय खिलाडी का दर्जा प्राप्त करने पर उनके घर शुक्रवार की शाम पहुंचे और बुके दे के उनको प्रोत्साहन दिया, साथ मे विवेक सिंह के पिता स्व. ई.आर. के. सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पड़ कर आशीर्वाद लिया और कहां कि आज आपकी इस कामयाबी में सबसे बड़ी भूमिका आपके पिताजी द्वारा दिए गए संस्कार और जीवन की लड़ाई लड़ने की सिख का नतीजा है| और पूरे परिवार के साथ चर्चा किया , उनके आने पर पूरी कॉलोनी और लोगो ने स्वागत किया, अभिषेक सिंह ने विवेक की तारीफ कर सबको जिंदगी में निराश न होकर जीवन में कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल करने की एक नजीर बताया |
Comments
Post a Comment