जनपद जौनपुर के नवागत जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम का किया गया निरीक्षण

 
 आज जनपद के नवागत जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉंदड़ ने जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रीड़ा अधिकारी से जनपद में चल रहे खेल गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किया। क्रीड़ा अधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर, निर्माण एवं अवस्थापना के विषय में विस्तृत जानकारी से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने बैडमिण्टन हाल, टी0टी0 हाल एवं खेल कार्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद निर्माणाधीन एथलेटिक्स सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक का निरीक्षण किया उसके बाद खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत बन रहे मल्टीपरपज हाल का निरीक्षण किया। मल्टीपरपज हाल के निरीक्षणोपरान्त उ0प्र0 सरकार द्वारा स्वीकृत स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया तत्पश्चात जिलाधिकारी ने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर गुणवत्ता समीक्षा की जांच अवश्य करायी जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस क्रम में यह भी कहा कि निर्माण इकाई को अपने स्तर से यह निर्देशित कर दें कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निर्माण कार्यो की समीक्षा के उपरान्त खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत संचालित शिविर के प्रशिक्षक श्री कृष्ण कुमार यादव से शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के विषय में जानकारी प्राप्त की साथ ही निर्देशित किया कि छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाय। तदोपरान्त फुटबाल प्रशिक्षक उप र्क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्दन सिंह यादव से फुटबाल शिविर के विषय में पूछताछ किया। जिसमें विशेषकर खिलाड़ियों की संख्या, उम्र एवं खेल के स्तर को बारीकी से पूछा एवं निर्देशित किया कि खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें, प्रशिक्षण ही विभाग का मूल दायित्व है।            
(डॉ0 अतुल सिन्हा)
क्रीड़ा अधिकारी,
जौनपुर

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव