प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद प्रयागराज समर बहादुर यादव द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने में हो रहे विलंब पर जताया गया नाराजगी


 समर बहादुर यादव एडवोकेट एक्स प्रेसिडेंट सिविल कोर्ट जौनपुर, पूर्व शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जन धमाका टाइम्स के "संपादक" जनार्दन मिश्रा जी को, सभी सम्मानित अधिवक्तागण बन्धुओं,न्यायाधीशों,अहलकारों तथा सभी देशवासियों को होली त्योहार पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।
 मैं  अपने  43  वर्षों के वकालत में खुद की तथा तमाम अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखता रहा हूं और अपने दो वर्षों तक के अध्यक्षता में  अपने बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट जौनपुर के अधिवक्ताओं की समस्याओं की लड़ाईयां लड़ा।आज  हमारी अधिवक्ताओं की  जनसंख्या पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग छः लाख के करीब पहुंच गयी है । और इसके बावजूद भी अधिवक्ताओं के साथ जुर्म , मारपीट एवं हत्या का मामला कही न कही प्रदेश में हमेशा सुनने को मिल रहा है । पुलिस महकमा द्वारा भीअधिवक्ताओं पर लाठियां बरसाई जाती है । जैसा कि हाल में हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ हुआ है ।  उस संबंध में  उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव द्वारा  हमारे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद प्रयागराज के आदर्णीय चेयरमैन और उपाध्यक्ष  जी को  आश्वस्त किया गया था कि समिति गठित कर जल्द ही  अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कर दिया जाएगा । परन्तु यह अधिवक्ताओं की मांग पूरी नहीं हुई । 
 मैं अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत जनपद जौनपुर का अध्यक्ष होने से  राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार दो-दो बार 
 प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने हेतु, अधिवक्ताओं को  10  लाख रुपए तक  इंश्योरेंस एवं 5 लाख रुपए तक मेडिक्लेम पॉलिसी इंस्योरेंस फ्री करने, 
बृध्द अधिवक्ताओं को 15000/ रुपए तक सहायता देने, तथा अधिवक्ताओं के वाहनों पर टोल टैक्स फ्री करने हेतु 
 जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपा गया है किन्तु कुछ भी नहीं हुआ है ।
मैं पुनः आप के इस अखबार एवं चैनल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि  अगर वह हमारी एक मांग एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर दिया जाय तो  हम सभी अधिवक्तागण समुदाय बढ़-चढ़कर होने वाले  लोकसभा चुनावों में  एकजुट होकर  कामयाब बनाने हेतु बचनबद्ध है । और यह भी कहते हैं कि प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने में सरकार को केवल व्यवस्था  देना है , इसके लिए सरकार पर कोई अतिरिक्त भार भी नहीं वहन करना है । 
 समर बहादुर यादव एडवोकेट एक्स प्रेसिडेंट सिविल कोर्ट जौनपुर, प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव