आजमगढ़ और जौनपुर जिले के मिस्त्रियों व ठेकेदारो के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमे सीमेंट की गुणवत्ता को लेकर चर्चा।

हैडलबेर्ग माइसेम सीमेंट कंपनी के तरफ से शाहगंज में स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में 200 से अधिक आजमगढ़ और जौनपुर जिले के मिस्त्रियों व ठेकेदारो के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमे सीमेंट की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की और  माइसेम पावर सीमेंट  मय के खासियत बताए। एरिया इंचार्ज राहुल जी और नीरज जी ने सीमेंट से संबंधित जानकारी दी। । इंजीनियर ने कई मिस्त्रियों से सीमेंट को लेकर कई सवाल भी पूछें उन सवालों का सही निराकरण करते हुए मुहम्मद इजहार ने सीमेंट व भवन निर्माण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए। इस मीटिंग में 200 से अधिक  गिफ्ट भी दिये जैसे फ्रिज,वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी,गैस इत्यादि। मीटिंग उपरांत उपस्थित सभी राज मिस्त्री व ठेकेदारो को कंपनी की तरफ से मिठाई और गिफ्ट भेट किये गए। इस मौके पर कंपनी के वाराणसी रीजन से एरिया इनचार्च राहुल अग्रवाल,सीएसआई नीरज शर्मा,संतोष चौबे,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रंजीत सिंह,राहुल सिंह, आशीष सिंह  दिनेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव