कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन मे बम की अफवाह मे घंटो जंघई स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
मीरगंज(जौनपुर)
जंघई रेलवे स्टेशन पर बलिया से चलकर कुर्ला तक जाने वाली 1072 अप कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से यात्रियों और रेलवे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जैसे ही उक्त ट्रेन जंघई रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन को आरपीएफ ,जीआरपी जंघई समेत क्षेत्राधिकारी मछलीशहर एसओ मीरगंज, एसओ पवारा, एसओ मुंगरा बादशाहपुर, एसओ सरायममरेज ट्रेन को घेर कर जामा तलासी लेना शुरू कर दिए। जिससे ट्रेन और स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई ।
बताया जाता है कि कंट्रोल रूम से स्टेशन अधीक्षक जंघई को बताया गया कि उक्त ट्रेन में बैग में विस्फोटक पदार्थ बम रखा गया है। जिससे 1072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पाते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। उक्त ट्रेन 5.58 पर जंघई प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जीआरपी व आरपीएफ के सिपाहियों ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया। जो यात्री ट्रेन से उतर चुके थे। उनको ट्रेन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया और जो अंदर थे उन्हें उतरने नहीं दिया गया। तभी सूचना पाकर सीओ समेत आस पास के थानों की पुलिस भी मौके पर आकर ट्रेन और यात्रियों की जामा तलाशी शुरू कर दिए। 2घंटे से अधिक की प्रथम जांच में हर यात्री और कोच की जांच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। फिर भी प्रयागराज से विस्फोटक पदार्थ की जांच के लिए दस्ता जंघई के लिए रवाना हो चुका है। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी अली अख्तर ने बताया कि जांच दस्ते के द्वारा जांच कर लिए जाने के बाद ही ट्रेन कुर्ला के लिए रवाना की जाएगी।
Comments
Post a Comment