मार्टिनगंज प्रधान संघ अध्यक्ष शिवाजी सिंह का इलाज के दौरान लखनऊ में निधन

जनधमाका टाइम्स संवाददाता पृथ्वीराज सिंह 
दीदारगंज-आजमगढ़
विकास खंड व तहसील क्षेत्र मार्टिनगंज के कुरथुवां गांव निवासी प्रधान संघ मार्टिनगंज विकास खंड के अध्यक्ष शिवाजी सिंह 35 वर्ष का लखनऊ  स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान 6/7मार्च की रात 11बजे उन्होंने अंतिम  सांस ली 20फरवरी को वह मार्ग दुर्घटना  में घायल  हो गए थे ।स्वजनों नें पार्थिव शरीर को रात में ही घर लाया। मृत्यु की सूचना पर प्रधान संघ एवम क्षेत्र में शोक की लहर दौङ पड़ी। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार जौनपुर के सूरज( सुरुज) घाट पर किया गया।अंतिम संस्कार में क्षेत्र के ग्राम प्रधान  क्षेत्रिय लोग तथा परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव