लोकसभा चुनाव उनके लिए धर्म युद्ध: श्रीकला सिंह
जौनपुर। पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के हाईकोर्ट से जमानत होने पर उनकी पत्नी व जौनपुर लोक सभा से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार श्रीकला सिंह नें कहा है कि यह चुनाव उनके लिए धर्म युद्ध है एक बहू के सिन्दूर को बचाने का, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संविधान को बचाने का और धनंजय सिंह के सम्मान को बचाने का। पत्रकारों से बात करते हुए ष्षनिवार को उन्होने कहा कि मेरे पति का गुनाह सिर्फ इतना है कि वो निर्भीक है. जनता की लड़ाई में उन्हेंाने कभी समझौते नहीं किये। उन्होंने बिना रुके, बिना थके जौनपुर के लोगों की सेवा की है और जब जनता की आवाज को सदन तक पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया तो उनके ऊपर फर्जी मुकादमे कायम कराये गए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को कोई और रूष दिया गया। जब माननीय उच्च न्यायालय ने बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था तो भी ये लोग बौखलाहट में उनका जेल ट्रांसफर कर दिया। इन लोगों के अंदर उच्च न्यायालय के फैसले का भी इंतजार करने का या उसका सम्मान करने का साहस नहीं। कहा कि मेरे पति के ऊपर जिन लोगों ने जानलेवा हमला ...