Posts

Showing posts from April, 2024

लोकसभा चुनाव उनके लिए धर्म युद्ध: श्रीकला सिंह

Image
जौनपुर। पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के हाईकोर्ट से जमानत होने पर उनकी पत्नी व जौनपुर लोक सभा से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार श्रीकला सिंह नें कहा है कि यह चुनाव उनके लिए धर्म युद्ध है एक बहू के सिन्दूर को बचाने का, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संविधान को बचाने का और धनंजय सिंह के सम्मान को बचाने का। पत्रकारों से बात करते हुए ष्षनिवार को उन्होने कहा कि  मेरे पति  का गुनाह सिर्फ इतना है कि वो निर्भीक है. जनता की लड़ाई में उन्हेंाने कभी समझौते नहीं किये।   उन्होंने बिना रुके, बिना थके जौनपुर के लोगों की सेवा की है और जब जनता की आवाज को सदन तक पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया तो उनके ऊपर फर्जी मुकादमे कायम कराये गए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को कोई और रूष दिया गया।  जब माननीय उच्च न्यायालय ने बहस के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था तो भी ये लोग बौखलाहट में उनका जेल ट्रांसफर कर दिया। इन लोगों के अंदर   उच्च न्यायालय के फैसले का भी इंतजार करने का या उसका सम्मान करने का साहस नहीं। कहा कि  मेरे पति के ऊपर जिन लोगों ने जानलेवा हमला ...

इलाहाबाद हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को मिली जमानत अप्रैल 27, 2024

Image
 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को मिली राहत  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को दी जमानत, सजा निलंबित जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की क्रिमिनल अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने सुनाया फैसला।

दसवीं में 90.5 % अंक पाकर ज्ञानेंद्र ने बढ़ाया विद्यालय एवम घर परिवार का मान।

Image
टीडी इंटर कालेज जौनपुर  दसवीं के छात्र ज्ञानेन्द्र यादव पुत्र रणधीर यादव ने  90.5%अंक पाकर अपने विद्यालय एवम घर परिवार तथा समाज का मान बढ़ाया।  ज्ञानेंद्र ने इसका सारा श्रेय अपने समस्त  विद्यालय के अध्यापक एवम मामा प्रवीन यादव एवम माता पिता एवम सम्पूर्ण परिवार को दिया।

ट्रक के अचानक पलटने से आयुष गंभीर रूप से घायल

Image
वि० ख० करंजाकला क्षेत्र के शिकारपुर तिराहे पर शिकारपुर से लाडलेपुर तक नई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी व्यवस्था में ट्रेलर द्वारा गिट्टी गिराए जा रहे थे ट्रक गिट्टी गिराने के दौरान ट्रक अचानक पलट गया जिसके बगल में गुमटी के दुकान के पास आयुष, अक्ष, श्रेयश, रितिक, खेल रहे थे कुछ को हल्की चोटे आई लेकिन आयुष पुत्र मुन्ना यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे दुर्गा सिटी हॉस्पिटल डॉक्टर आलोक यादव के यहां भर्ती किया गया है इसका इलाज चल रहा है ध्यान देने योग्य बातें यह है कि इस प्रकार की स्टोरेज की व्यवस्था मार्केट से थोड़ी दूर खाली स्थान पर किया जाना चाहिए लेकिन ठेकेदार और ट्रक चालक थोड़ी सी लापरवाही के चलते इस प्रकार की घटना घटित हुई अगर अन्य बड़ी घटना घटित हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता है

दसवीं में 83% अंक पाकर नवनीत ने बढ़ाया विद्यालय एवम घर परिवार का मान।

Image
आर पी पब्लिक स्कूल पैगीपुर जमुनीपुर करंजाकला जौनपुर  दसवीं के छात्र नवनीत यादव पुत्र सुभाष चन्द्र यादव ने  83%अंक पाकर अपने विद्यालय एवम घर परिवार तथा समाज का मान बढ़ाया। नवनीत ने इसका सारा श्रेय अपने समस्त  विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाओ एवम बड़े भाई डॉ.राज यादव योग प्रशिक्षक एवम माता पिता को दिया।

श्रीकला धनंजय सिंह को मिला बसपा का टिकट

Image
श्रीकला धनंजय सिंह को मिला बसपा का टिकट जौनपुर। बसपा ने आज जौनपुर सीट पर धमाका करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी पत्नी पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को टिकट दिया है। यह जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष संग्राम भारती और  बरिष्ठ बसपा नेता डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ ने दी है।

महिला से रंगदारी मांगनें के आरोप में चार पर केस दर्ज

Image
संवाददाता विवेक तिवारी बदलापुर । कोतवाली पुलिस नें ग्राम भैसौली थाना सरपतहा की निवासी नीतू तिवारी पत्नी विजय तिवारी की   तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ  धमका कर गाली गलौज देते हुए रंगदारी मांगनें का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी  है।   पीड़िता नीतू तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी से उनका जमीनी विवाद चला आ रहा है । पड़ोसियों ने उनका छप्पर जला दिया था । और मारे पीटे थे। इस सम्बन्ध में वह शिकायती पत्र देने पुलिस अधीक्षक के यहां गयी थी। वहीं पर विपुल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मेंढ़ा थाना खुटहन ,दीपक  पुत्र अज्ञात  ,प्रिन्स पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कुशहा थाना बदलापुर व धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी बदलापुर मिल गये। बोले कि हम लोग पत्रकार हैं। दबाव बना कर तुम्हारा जला हुआ मकान बनवा देंगे। कुछ खर्चा लगेगा। पूंछने पर खर्च बीस हजार रुपये की मांग किए ।  झांसे में आकर पीड़िता ने पांच हजार रुपया दे दिया । दोबारा यह लोग पैसा मांगने लगे तो पीड़िता ने  उन सब से पहले घर बनवानें के बाद भुगतान करने को कहा । बदलापुर च...

हिस्ट्रीशीटर को अबैध देशी तमंचा व कारतुस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
आशु तिवारी, जन धमाका टाइम्स , मीरगंज पुलिस रात्रि गस्त के दौरान जरौना नरवा पुलिया के पास संदिग्ध  रामलाल सरोज(35) पुत्र रामधनी सरोज निवासी करियावँ थाना मीरगंज के तराशी करने पर एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 62/24 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर चालान भेज दिया।

पोखरे में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु

Image
दीदारगंज-आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगांव  गांव के उत्तर तरफ स्थित पोखरे में नहाते समय स्थानीय निवासी चार बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया  गया की समय करीब दो बजे स्थानीय गांव कुशलगांव निवासी   यस पुत्र लौटन कुमार उम्र करीब 8 वर्ष, अंश पुत्र जयचंद कुमार उम्र करीब 8 वर्ष, समर पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 9 वर्ष, राजकुमार पुत्र कमलेश उम्र करीब 5 वर्ष  जो गेहूं की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर तरफ खेत में गए थे दोपहर में  पोखरे में कपड़ा निकालकर नहाने लगे और डूब गए साम को लगभग चार बजे पशु चराने हेतु गांव के कुछ लोग गए थे और बच्चों का सिर्फ कपड़ा देखकर आश्चर्य में पड़ गए जब संदेह बस पोखरे में उतर कर खोज बीन की तो चारो बच्चे पोखरे में डूबे मिले जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में फुलेश में स्थित प्रकाश हास्पिटल ले गए जहां बच्चों की हालत गम्भीर देखते हुए  चिकित्सक ने जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिए । जहां दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार भी सूचना पर जिला चिकित्सालय जौनपुर पहुंच गए। जहां पर चिकित्सकों ने चारो ...

धूमधाम से मनाया गया प्रभाकर यादव का जन्मदिन

Image
 समाजसेवी और युवाओं में काफी लोक प्रिय प्रभाकर यादव का रामपुर बाजार में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन उनके चाहने वाले और उनके मित्र रहे उपस्थित विकास यादव गोली ने कहा अगले साल और धूमधाम से और लोगों की उपस्थिति में हमारे भाई का जन्मदिन मनाया जाएगा मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश तक केक काटा गया  और सब मित्रों द्वारा प्रभाकर जी को बधाई दिया गया मुख्य रूप से विकास यादव 'गोली' बबलू यादव, सुजीत यादव, अनिल यादव, अरविंद यादव, नरेंद्र यादव 'प्रधान', वीरेंद्र यादव, सुशील यादव 'जिंडा',संतोष यादव, विजय शर्मा, सिद्धू यादव, आदि लोग उपस्थित रहे