ट्रक के अचानक पलटने से आयुष गंभीर रूप से घायल


वि० ख० करंजाकला क्षेत्र के शिकारपुर तिराहे पर शिकारपुर से लाडलेपुर तक नई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी व्यवस्था में ट्रेलर द्वारा गिट्टी गिराए जा रहे थे ट्रक गिट्टी गिराने के दौरान ट्रक अचानक पलट गया जिसके बगल में गुमटी के दुकान के पास आयुष, अक्ष, श्रेयश, रितिक, खेल रहे थे कुछ को हल्की चोटे आई लेकिन आयुष पुत्र मुन्ना यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे दुर्गा सिटी हॉस्पिटल डॉक्टर आलोक यादव के यहां भर्ती किया गया है इसका इलाज चल रहा है ध्यान देने योग्य बातें यह है कि इस प्रकार की स्टोरेज की व्यवस्था मार्केट से थोड़ी दूर खाली स्थान पर किया जाना चाहिए लेकिन ठेकेदार और ट्रक चालक थोड़ी सी लापरवाही के चलते इस प्रकार की घटना घटित हुई अगर अन्य बड़ी घटना घटित हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता है

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव