शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे थाना हल्दी में गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर पांच मित्र नहाने आए थे जिनकी उम्र 13 से 15वर्ष के बीच थी।




संजीव सिंह बलिया , जन धमाका टाइम्स

इसी बीच अभिषेक कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार उम्र करीब 13 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती दुर्घटनावश अचानक डूबने लगा जिसको बचाने के लिए उसके मित्र रवि कुमार पुत्र दिलीप राम उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती, सनी कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार उम्र  करीब14 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती,सिंटू राम पुत्र जितेंद्र राम उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम  अचलगढ थाना रेवती एवं निर्मल चोपड़ा पुत्र शिवचंद्र चोपड़ा उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती  आगे बढ़े एवं यह चारो भी उसको बचाने के प्रयास में डूब गए। सूचना मिलते ही तत्काल हल्दी पुलिस एवं उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों एवं आसपास के लोगों की सहायता से उनकी तलाश आरंभ की जिस क्रम में सिंटू राम, सनी कुमार ,निर्मल चोपड़ा एवं रवि कुमार की डेड बॉडी मिल गई है तथा अभिषेक की तलाश की जा रही है। चारों डेड बॉडी का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव