चुनाव परिणाम पर लगी सबकी निगाहें , 4 जून की तैयारी में जुटे सब दल

   जौनपुर संवाददाता । जौनपुर के  चर्चित सीट  का चुनाव परिणाम को लेकर सबकी निगाहे बेसब्री से लगी हुई है लेकिन चुनाव का परिणाम तो 4 जून को ही आयेगा ।                    गौरतलब है कि पिछले दिनों  छठवें  चरण में 25 मई को यहां जौनपुर में चुनाव हुआ था । आसमानी पारा दिन भर  आग की वर्षा कर रहा था और मतदाता  मतदान के लिए दिन भर  लगा हुआ था । पता नही क्यों ? इस सीट पर  सबकी निगाहें धंसी रही  । यही हाल मछलीशहर सीट का भी रहा  ।दोनो सीटों पर भाजपा व सपा के प्रत्याशियो के बीच काँटे की टक्कर   मानी जा रही थी ।दोनो दलो के कार्यकर्ताओ ,मतदाताओ  तथा  प्रत्याशियो  की इन्तजार घडियाॅ 4 जून को ही पूरी होगी । स्थानीय बाजार, गांव -गांव   मे  यह चर्चा चुनाव परिणाम को लेकर होने लगी है  ।दोनो दल अपने अपने पक्ष में चुनाव परिणाम आने की आशा में तैयारियो मे जुटने लगे हैं ।  बडे पैमाने पर जश्न मनाने की तैयारियो मे  बैण्ड बाजे, आतिशबाजी, मिठाईयो की तैयारी , रथ सजाने की तैयारी में लगे हुए हैं ।  दोनो सीट पर  भाजपा और सपा के लोग अपनी अन्दरूनी तैयारी पूरी कर भी  ली है ।अपने चुनाव कार्यालयो में बडे बडे  स्क्रीन वाले टीवी के आर्डर भी कर चुके हैं  जहाँ बैठकर कार्यकर्ता व मतदाता चुनाव परिणाम आते ही जश्न मना सके । सभी दल के प्रत्याशी अपने अपने कार्यकर्ताओ को हर दिन पार्टियो मे व्यस्त रख रहे है जिसमे  कलयुगी प्रभाव के कारण शराब और मांस  की पार्टियो का आयोजन किया जा रहा है जिससे परिणाम आने तक  वे  उनके साथ ही रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव