प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाबाजार बर्षो से एलटी एलए और वार्डब्वाय के भरोसे मरीजो का हो रहा इलाज !
महराजगंज (जौनपुर )
क्षेत्र के राजाबाजार पीएचसी करीब पांच वर्षो से डाक्टर और फार्मसिष्ट विहीन है ! इस अस्पताल पर एक लैब टेक्नीशियन एक एलए और एक वार्ड ब्वाय ही चिकित्सक बन मरीजो का इलाज करते है ! इतना ही नही प्रत्येक रविवार
लैब टेक्नीशियन अंगद सिंह एलए रवीन्द्र सिह तथा वार्डब्वाय संजय प्रजापति द्वारा आरोग्य मेला में भी चिकित्सक की भूमिका निभाई जाती है !
जानकारी अनुसार सीएचसी महराजगंज अंतर्गत राजाबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ जिले के वार्डर पर सरायपरशुराम गांव में स्थित है एकान्त में और प्रतापगढ वार्डर होने के कारण यह पीएचसी हमेशा उपेक्षा की शिकार बनी पडी है !ग्रामीणो का कहना है कि दो जिले के बार्डर पर होने के कारण यहां तैनात कर्मचारी भी समय से नही आते है कभी कभी अस्पताल मे ताला ही लटका रहता है डाक्टर की तैनाती न होने के कारण क्षेत्र के दर्जनो मरीजो बीस किमी दूर बदलापुर जाना या झोलाछाप चिकित्सको के पास पहुचना उनकी मजबूरी है !
राजाबाजार के मासूक अली मुहम्मद रजा कमलेश कुमार सुरेशचन्द्र राकेश कुमार चन्द्रभान ने बताया कि डाक्टर और फार्मासिष्ट की तैनाती पांच वर्षो से नही है यहां चिकित्सक के रूप में तैनात वार्डब्वाय संजय प्रजापति से ही गरीब मरीज इलाज कराने को मजबूर है !इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक महराजगंज डा० राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि चिकित्सक की कमी है जिस कारण कई जगह ऐसी ही समस्या है जिन्हे शीध्र दूर करने के लिए चिकित्सको की मांग की गयी है
Comments
Post a Comment