जनकल्याणर्थ हेतु पंचदिवसिय श्रीमद् हनुमंत गाथा होगी शुरू


सिकरारा जौनपुर

थाना क्षेत्र सिकरारा के गांव सतलपुर में सत्यनारायण पाण्डेय उर्फ चुन्नी के यहां पांच दिवसीय श्रीमद् हनुमंत गाथा दिनांक 29 मई 2024 दिन बुधवार से शुरू होगी वहीं संदीप पाण्डेय जोगी संस्थापक, अध्यक्ष आजाद सनातन सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कथा हमारे निवास स्थान पर 5 दिन चलेगी 29 मई 2024 से 2 जून 2024 तक कथा समय सायं 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक वही यह भी बताया की कथा व्यास सनातन रत्न पूज्य इंद्रेश कौशिक जी महराज कामाख्या धाम के द्वारा हनुमंत गाथा सुनाई जाएगी और महाप्रसाद का आयोजन दिनांक 3 जून 2024 को होगा तथा पाण्डेय जी ने क्षेत्र वासियों से आग्रह और निवेदन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हनुमंत गाथा सुने वही कथा को लेकर ओंकार नाथ पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार पांडे जितेंद्र पांडे संतोष पांडे प्रदीप पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, गोविंद पाण्डेय, रवि पाण्डेय, राज, प्रशांत, आदित्य आदि लोग कथा आयोजन दिव्य एवं सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव