महिला की चेन छीनकर बदमाश फरार
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ के सामने से शुक्रवार की शाम अपाचे सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीन लिये और फरार गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताते है कि सिंगरामऊ बाजार निवासी पियूष बरनवाल अपनी पत्नी ज्योति को दवा दिलाने बाइक से जौनपुर जा रहा था। कलिंजरा मोड़ पहुंचने के पहले ही अपाचे सवार दो बदमाशों ने गाड़ी रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता सोने की चेन व लाकेट छीनकर भाग निकले। चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए तब तक बदमाषों का कही अता पता नही चला।
Comments
Post a Comment