महिला की चेन छीनकर बदमाश फरार


जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ के सामने से शुक्रवार की शाम अपाचे सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीन लिये और फरार गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताते है कि सिंगरामऊ बाजार निवासी पियूष बरनवाल अपनी पत्नी ज्योति को दवा दिलाने बाइक से जौनपुर जा रहा था। कलिंजरा मोड़ पहुंचने के पहले ही अपाचे सवार दो बदमाशों ने गाड़ी रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता सोने की चेन व लाकेट छीनकर भाग निकले। चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए तब तक बदमाषों का कही अता पता नही चला।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव