गरज के साथ बारिश, शुरू जलभराव


जौनपुर। लोगों को भीषण गर्मी और उमस से रविवार को अपरान्ह साढे चार बजे उस समय थोड़ी राहत महसूस हुइ्र्र जब गरज के साथ रिमझिम बारिष हुई और ठण्डी हवा चलने लगी। कई दिनों से उमस और गर्मी से लोग परेषान थे। पुरवा हवा से बदन पसीने से हर समय तरबतर रहने लगा था। काफी देर तक बारिष और हवा चलने से तमाम लोग भगने का आनन्द लेते देखे गये। ज्ञात हो कि  बरसात की बारिष की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी।  शहर की सभी गलियों एवं मुहल्लों में सड़कों की खुदाई करके छोड़ दी गयी है लेकिन उनका पुनर्निमाण नहीं किया जा सका। ऐसी स्थिति में जगह जगह सड़कें कीचड़ युक्त हो गयी है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण नालियों की सफाई व्यवस्था ूपरी तरह से न किये जाने से जगह- जगह नालियों जाम होने के कारण सड़कों पर गन्दा पानी एवं कूट्ठा-कचरा बहने लगा है। अनेक स्थानों या जलभराव हो जाने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव