योग गुरु डॉ. राज यादव किया गया सम्मानित।
जन धमाका टाइम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री पीजी कॉलेज जौनपुर में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर को सकुशल संपन्न होने पर योग प्रशिक्षक डॉ.राज यादव को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी साहब पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ राजबहादुर यादव एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अवधेश मौर्य जी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ रामसूरत मौर्य जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ और खुशहाल रख सके वही कार्यक्रम मे उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ राजबहादुर यादव ने कहा योग हमे जीवन जीने के शैली सिखाता है इसलिए हम सबको योगाभ्यास करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य सादिक रिजवी साहब ने कहा योग हम सबको जोड़ता योग इसलिए हम सबको योग करना चाहिए।
Comments
Post a Comment