सपा नेरानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया
जौनपुर। वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस अल्फस्टीनगंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि रानी दुर्गावती की वीरगाथा एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, उनकी वीरता, साहस और शौर्य और बलिदान सदैव याद किया जाएगा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि धर्म और राज्य और अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर अमर बलिदानी बन गई।रानी दुर्गावती ने 24 जून, 1564 को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए खुद ही अपनी तलवार सीने में घुसा ली और शहीद हो गई। 24 जून यानी उनके शहादत के दिन को हम सभी सपाजन ‘बलिदान दिवस’ के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनका स्मरण करते है।समाजवादी पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव जनार्दन गौड़ एडवोकेट ने कहा कि रानी दुर्गावती एक ओर जहां अदम्य वीरता और साहस के लिए जानी जाती है, वहीं जनहित और विकास के कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध है। श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, अरशद कुरैशी, अमित यादव, गौरी सोनकर, वीरेंद्र यादव अध्यक्ष सदर विधानसभा, रामू मौर्य अध्यक्ष मड़ियाहूं, सूर्यभान यादव अध्यक्ष मच्छलीशहर, रामजतन यादव अध्यक्ष बदलापुर ने संबोधित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संचालन आरिफ हबीब ने कियां।
Comments
Post a Comment