दहेज सम्बन्धित शिकायत के लिये हेल्प लाइन नम्बर


जौनपुर । जिला प्रोबेशन अधिकारी,दहेज प्रतिषेध अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि दहेज प्रतिषेध नियमावली, 1999 की धारा 10 मे उल्लेख है कि विवाह में पक्षकारों द्वारा उपहारों की सूची को प्रस्तुत करना-किसी विवाह में पक्षकारों या माता-पिता में से कोई या उनमें से किसी के द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिकारी को विवाह के   एक माह के भीतर दहेज प्रतिषेध   रूल्स, 1985 के अनुसार की गयी उपहारों की सूचना प्रस्तुत की जाएंगी।  जनपद में होने वाले समस्त विवाहों मे दोनो पक्षों की ओर से हस्ताक्षरित सूची जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस  को उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिये दहेज प्रथा की बुराइयों के प्रति समाज की अंतरात्मा को पूरी तरह से जगाने की जरूरत है, ताकि समाज में दहेज की मांग करने वालों की प्रतिष्ठा कम हो जाए।   दहेज सम्बन्धित किसी भी शिकायत के लिये दहेज प्रतिषेध अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय मोबाइल नम्बर 7518024045 अथवा 181 महिला हैल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव