चार एसडीएम किये गये स्थानांतरित
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने जिले के चार उप जिलाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। राजेश कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट मछलीशहर से एसडीएम न्यायिक केराकत पद पर, शैलेंद्र कुमार को उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज से एसडीएम न्यायिक मछलीशहर पद पर ,निखिल राजपूत को एसडीएम न्यायिक मछलीशहर से एसडीएम शाहगंज तथा, केश कुमार एसडीएम न्यायिक केराकत से एसडीएम मछलीशहर का पद भार सौपा गया है।
Comments
Post a Comment