एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते हुए किया गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार पाण्डेय ।
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत स्थानीय तहसील में एक लेखपाल द्वारा एक व्यक्ति से ₹5000 घूस लेते हुए एंटी करप्शन वाराणसी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है की ग्राम व पोस्ट थाना करीमुद्दीनपुर निवासी शिवकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रवींद्रनाथ सिंह ने शिकायत की थी ।शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में सुरेंद्र सिंह यादव को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया ।बताते चले कि गिरफ्तार व्यक्ति लेखपाल है तथा रिकॉर्ड कीपर के रूप में तहसील मोहम्मदाबाद में है ।इसकी उम्र लगभग 38 वर्ष है। इस लेखपाल के संबंध में कई बार शिकायत मिली हुई थी। एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार करने के बाद गिरफ्तार लेखपाल को थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद ले आई ।जहां काफी देर तक पूछताछ की गई ।इसके पश्चात विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में टीम प्रभारी निरीक्षक सतवीर सिंह, प्रमोद कुमार ,मैनेजर सिंह ,हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार राय, विनोद कुमार, कांस्टेबल अजय यादव, आशीष शुक्ला, मिथिलेश यादव, सूरज गुप्ता ,अश्वनी पांडे व विनय कुमार उपस्थित रहे। मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे। इस संदर्भ में जानकारी मांगने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही थी। दूसरी तरफ काफी मात्रा में थाना कोतवाली पर लेखपाल उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment