चन्द्रभूषण तिवारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या करने वाले दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना सरायख्वाजा में नामजद आकाश पुत्र रामसजन विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी पाल्हामऊ कला थाना सरायख्वाजा दूसरा सौरभ जायसवाल पुत्र सत्येन्द्र जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी महुली थाना बिन्डमगंज जनपद सोनभद्र को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिह मय हमराह उप निरीक्षक रामबिलास मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील होकर मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आकाश व सौरभ जायसवाल उपरोक्त को शुक्रवार के दिन करंजाकला तिराहे के पास स्थित मन्दिर के पास से बकायदा बजाफ्ता पुलिस हिरासत में लिया। पुलिस ने आकाश व सौरभ जायसवाल उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया। पुलिस जानकारी के मुताबिक दोनों ने जमीनी विवाद को लेकर आनन्द तिवारी उर्फ पंण्डा पुत्र स्व चन्द्रभूषण तिवारी निवासी पाल्हामऊ कला थाना सरायख्वाजा के पिता चन्द्रभूषण तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दिया था।
Comments
Post a Comment