प्रकृति से जुड़ने में करता है मदद योग : कुलपति


 जौनपुर। योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार का पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित अमृत सरोवर के किनारे भव्य योग कार्यक्रम  आयोजित किया गया.। कुलपति प्रो वंदना सिंह के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों,  कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने योग किया.योग प्रशिक्षक जय सिंह ने प्रतिभागियों को एक घंटे योग कराया। कुलपति ने कहा कि योग हमें प्रकृति से जुड़ने में मदद करता है. अगर हमारे प्राकृतिक संसाधन अपने मूल रूप में जीवित रहेंगे तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे.। कार्यक्रम में विभिन्न तरह के व्यसन, नशा के रोकथाम में विभिन्न योग क्रियाओं  के महत्व को बताते हुए योगाचार्य द्वारा अभ्यास कराया गया.  इस अवसर पर किसी भी प्रकार से व्यसन से अपने आपको और अपनों को दूर रखने हेतु वचन लियां।
नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि    योग की भूमिका विषय पर क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इसमें 1643 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. । वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. बी. बी. तिवारी,  प्रो अजय द्विवेदी,परीक्षा नियंत्रक अजीत  सिंह,  डीआर अमृतलाल,आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव