प्रकृति से जुड़ने में करता है मदद योग : कुलपति
जौनपुर। योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार का पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित अमृत सरोवर के किनारे भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया.। कुलपति प्रो वंदना सिंह के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने योग किया.योग प्रशिक्षक जय सिंह ने प्रतिभागियों को एक घंटे योग कराया। कुलपति ने कहा कि योग हमें प्रकृति से जुड़ने में मदद करता है. अगर हमारे प्राकृतिक संसाधन अपने मूल रूप में जीवित रहेंगे तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे.। कार्यक्रम में विभिन्न तरह के व्यसन, नशा के रोकथाम में विभिन्न योग क्रियाओं के महत्व को बताते हुए योगाचार्य द्वारा अभ्यास कराया गया. इस अवसर पर किसी भी प्रकार से व्यसन से अपने आपको और अपनों को दूर रखने हेतु वचन लियां।
Comments
Post a Comment