विद्युत विभाग की छापेमारी के अंतर्गत दर्जनों लोगों पर हुई एफआईआर।
ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार पाण्डेय ।
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा अचानक छापेमारी की गई। परिणाम स्वरुप चारों तरफ हड़कंप मच गया। विद्युत विजिलेंस टीम के अचानक पहुंचने के कारण लोग आनन फानन में अपने तारों को उतारने लगे। कई दिनों से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बार-बार विद्युत आपूर्ति के दौरान विद्युत तार टूट जाया करता था। इससे नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विद्युत विभाग ने अचानक छापेमारी कर ठोस कदम उठाया है। बताते चलें कि विद्युत विभाग की टीम को देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम महरूपुर में विद्युत विभाग द्वारा 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई तथा 6 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया ।सात लोगों का लोड बढ़ाया गया ।इसके पश्चात विद्युत विभाग की टीम ने नगर के सदर रोड में चेकिंग अभियान आरंभ किया। जिसके दौरान दुकानदार अपने दुकानों को बंद कर भाग चले ।विद्युत विभाग की टीम ने भट्टी मोहल्ले में भी चेकिंग अभियान चलाया ।जिसके दौरान तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई तथा चार लोगों का विधा परिवर्तन किया गया और दो लोगों का लोड बढ़ाया गया। बताते चले की छापेमारी की टीम का नेतृत्व एसडीओ सत्यम त्रिपाठी कर रहे थे तथा अवर अभियंता चंदन यादव और प्रभारी विजिलेंस धनंजय यादव उपस्थित रहे। इसके साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल भी उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment