श्रीमदभागवत कथा की भव्य कलश शोभा यात्रा, हजारो की संख्या मे भक्त हुए शामिल


जौनपुर संवाददाता।  जौनपुर जनपद के शाहगंज स्थित डा0  वरूण सिंह के निवास स्थल ( सेंटथामस कालेज रोड) से  कथा स्थल पब्लिक इण्टर कॉलेज शाहगंज अयोध्या मार्ग स्थित वरदान  हास्पीटलट्रामा एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर तक श्री मदभागवत कथा के  लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे हजारो  की संख्या में भक्त प्रेमी शामिल होकर कथा प्रवक्ता परमपूज्य आचार्य शान्तनु जी महराज के सजे हुए रथ के पीछे पीछे चले ।यह मनोहर दृश्य देखते ही बनता था  गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में शाहगंज,  आजमगढ,जौनपुर, अयोध्या धाम, सुल्तानपुर व आसपास के  हजारो की संख्या में नर- नारी  पीले परिधान में पंक्तिबद्ध होकर निवास से कथा स्थल तक चले।सभी भक्तो के लिए सुन्दर जलपान व नाश्ते की व्यवस्था आयोजक की ओर से की गई थी ।कथा मंडप में सभी भक्तो को महराज जी से आशिर्वाद व नजदीक से मिलने का अवसर दिया गया । स्थानीय विधायक रमेश हरिवंश सिंह भी महराज के दर्शन से  आशिर्वाद लेकर कुछ क्षण साथ रहे ।आयोजक परिवार से अनिल कुमार सिंह , सुशील कुमार सिंह, लालबहादुर सिंह अजीत सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, आनंद मोहन, व शशांक,शिवम, प्रथम, आयुष ,यशवीर प्रताप व परिवार प्रमुखअरूण कुमार सिंह व माताजी कलावती  सिंह, डाॅ0वरूण सिंहव डाॅ0आकाक्षा सिंह  सहित सभी लोग भक्तो की सेवा व आवभगत  में तत्पर  रहे । स्थानीय  लोगो ने बताया कि ऐसे आयोजन बहुत कम मिलते हैं जहा पर सभी का ध्यान रखते हुए विशाल आयोजन किये जाय । कथा 26 जुलाई से 1 अगस्त तक शाम 4  से 7 बजे तक चलेगी।भण्डारा 3 अगस्त को शाम 4  बजे इसी वरदान हास्पीटल के उदघाटन उपरान्त  शुरू होगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव