इमामपुर में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा गलत पैमाईश कर पेड़ लगवाया गया


ग्राम इमामपुर राजस्व विभाग कानूनगो लालबहादुर शर्मा और लेखपाल दूधनाथ कनौजिया व चंद्रबली नाप करने पहुंचे|
भूमि पर मौजूद लेखपाल व कानूनगो  से बात करते हुए पूछे उन्होंने कहा उपजिलाधिकारी का आदेश है| मैं उनको बताते हुए कहा उक्त भूमि पर  115 सी के मुकदमा चल रहा है|जो न्यायालय में बेचाराधीन है| जब तक कोई निर्णय नहीं आ जाएगा| तब तक कोई कब्जा नहीं कराया जाएगा|शासन प्रशासन के हाथ रखते हुए दबाव बनाकर प्रधान संतलाल सोनी भूमि की नाप कराया जो भूमि का मालिक हरीराम सोनी है| उसकी नाप ना तो सरहद से मिलाई और ना किसी चक को  फाइनल किया | गलत नाप करके कानूनगो और नेपाल साहब पिलर जाम कराके चारो तरफ से पेड़ लगवा दिए |बाग की जमीन नाप के जो कब्जा कराके के जबरन गए है| जो कि ज्यादा कराकर कायम की गये है| जो हमारे चक को प्रभावित करती है| जो कि हमारी पूरी तरह से जमीन स्टे हैं | जब मैं अपने जमीन का हस्तक्षेप किया | उन्होंने कहा कि ज्यादा जबरजस्ती करोगे तो मुझे देकर थाना में बंद करा देंगे | गरीब परिवार प्रधान के दबाव के कारण और नेता व मंत्री के दबाव से न्याय नहीं हो रहा है|

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव