इमामपुर में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा गलत पैमाईश कर पेड़ लगवाया गया
ग्राम इमामपुर राजस्व विभाग कानूनगो लालबहादुर शर्मा और लेखपाल दूधनाथ कनौजिया व चंद्रबली नाप करने पहुंचे|
भूमि पर मौजूद लेखपाल व कानूनगो से बात करते हुए पूछे उन्होंने कहा उपजिलाधिकारी का आदेश है| मैं उनको बताते हुए कहा उक्त भूमि पर 115 सी के मुकदमा चल रहा है|जो न्यायालय में बेचाराधीन है| जब तक कोई निर्णय नहीं आ जाएगा| तब तक कोई कब्जा नहीं कराया जाएगा|शासन प्रशासन के हाथ रखते हुए दबाव बनाकर प्रधान संतलाल सोनी भूमि की नाप कराया जो भूमि का मालिक हरीराम सोनी है| उसकी नाप ना तो सरहद से मिलाई और ना किसी चक को फाइनल किया | गलत नाप करके कानूनगो और नेपाल साहब पिलर जाम कराके चारो तरफ से पेड़ लगवा दिए |बाग की जमीन नाप के जो कब्जा कराके के जबरन गए है| जो कि ज्यादा कराकर कायम की गये है| जो हमारे चक को प्रभावित करती है| जो कि हमारी पूरी तरह से जमीन स्टे हैं | जब मैं अपने जमीन का हस्तक्षेप किया | उन्होंने कहा कि ज्यादा जबरजस्ती करोगे तो मुझे देकर थाना में बंद करा देंगे | गरीब परिवार प्रधान के दबाव के कारण और नेता व मंत्री के दबाव से न्याय नहीं हो रहा है|
Comments
Post a Comment