वृक्ष धरा के भूषण है,करते दूर प्रदूषण हैं।इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी विद्यालय के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

। 
इस खास मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने न केवल वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कृत संकल्पित दिखे।

 यह वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे की अभिनवात्मक पहल थी, जिसे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना अमूल्य समय देकर मूर्त रूप दिया। 

अपने भाषण में प्रबंधक सतीश दुबे जी ने बच्चों को अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया उन्होंने विद्यालय की अनेकानेक उपलब्धियों के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या समेत सभी शिक्षकों एवं बच्चों को बधाइयाँ भी दी।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम मैडम,प्रबंध निदेशीका मोनिका दुबे,अध्यापक पत्रकार ज़ीशान सर,अध्यापक सतेंद्र मौर्य,बबलू सर,आनंद श्रीवास्तव सर,अनुराग मिश्रा सर, सुजीत सर,विशाल सर,कमलेश सर,अमर सर समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव