अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की ओर से समर बहादुर यादव द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर को दिया ज्ञापन


अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की ओर से कई वर्षों से देश में "एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है। चूंकि पूरे देश में अधिवक्ताओं पर बिना वजह द्वेष भावना रखते हुए निरन्तर जानलेवा हमले हो रहे हैं। जिससे अधिवक्ता में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है। और समाज में सबसे अधिक अधिवक्ता अपने आप को देश में असुरक्षित महसूस कर रहे है। जबकि एडवोकेट एक्ट के अनुसार वकील "आफिसर ऑफ द कोर्ट "कहलाता है परन्तु उक्त पद के अनुसार कोई भी आर्थिक या शारीरिक सुरक्षा किसी भी अधिनियम में प्रदान नहीं की गयी है। जबकि भारत सरकार ने देश के सभी वर्गों के लिये आर्थिक एवं शारीरिक सुरक्षा प्रदान की है परन्तु अधिवक्ताओं के संम्बन्ध में आज तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। पूर्व में भी कई बार पत्र लिखे गये एवं ज्ञापन दिये गये है। जिसके जवाब में बताया गया था कि 'यह सरकारी नीति का मामला है' जिसमे समय लगने की संभावना है परन्तु काफी समय व्यतीत हो गया एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट" लागू करने की नीति पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। परन्तु जबकि बार काउसिंल ऑफ इण्डिया ने तत्कालीन विधि मंत्री को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का ड्राफ्ट भी सौप दिया गया है। परन्तु आज दिनाँक तक लोक सभा में प्रस्तुत कर लागू नहीं किया गया है। जिससे देश के अधिवक्ताओं में अत्यन्त आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत देश में वकीलो की सुख्क्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग निरन्तर कर रहा है। साथ ही वकीलों को चिकित्सा सहायता हेतु आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आयोग्य योजना में भी सम्मिलित किया जाये।

अतः आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि देश के अधिवक्ताओ द्वारा प्रेषित ज्ञापनो पर संज्ञान लेते हुए पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट"लागू करने के सम्बन्ध में शीघ्र ही कार्यवाही कर आगामी लोकसभा सत्र में पारित कर पूरे देश में लागू किया जाये और साथ ही देश के वकीलो को आयुष्मान कार्ड योजना में भी पारित किया जावेगा। समस्त देश के अधिवक्ता आपका हृदय से आभारी रहेगें। मुख्य रूप से उपस्थित सम्मानित व विद्वान अधिवक्ता गण मनीष यादव एडवोकेट सिविल कोर्ट जौनपुर, महामंत्री अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जनपद जौनपुर।
कृष्ण प्रताप, "एडवोकेट" मनोज यादव, "एडवोकेट" आलोक यादव, "एडवोकेट" विजय बहादुर यादव, गुलाब पाल, मनोज सिंह, संदीप यादव, सनी यादव, राहुल यादव, रंजुलेश यादव रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव