पत्रकार की बहन की अंतिम विदाई, मुहम्मदाबाद शोक में डूबा, सैकड़ों ने नम आँखों से की विदा।

              
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद के आतिशबाज मुहल्ला निवासी और युवा पत्रकार रेयाज अहमद की छोटी बहन गजाला (उम्र 22) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे पूरा परिवार और क्षेत्र शोक में डूब गया है। गजाला लंबे समय से बीमार थीं और शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 

गजाला की मौत की खबर से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार की दोपहर 2:00 बजे, उनकी मिट्टी उनके घर के पास बैराना वाले कब्रिस्तान में दी गई। इस अवसर पर जनाजे की नमाज भी वहीं अदा की गई। जनाजे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनकी आँखों में आँसू थे और माहौल में एक गहरा सन्नाटा पसरा हुआ था।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गजाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और साहस प्रदान करने की कामना की। उपस्थित लोगों में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और रेयाज अहमद के सहकर्मी भी शामिल थे, जिन्होंने गजाला के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

रेयाज अहमद के परिवार के प्रति संवेदना के अंतर्गत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मोहम्मदाबाद की एक आवश्यक बैठक तहसील कार्यालय में संगठन के अध्यक्ष रामविलास पाण्डेय ने की । यह बैठक अध्यक्ष राम विलास पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपस्थित संगठन के सदस्यों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। अध्यक्ष रामविलास पाण्डेय ने कहा कि वास्तव में यह शोक का समय है और इस समय हम अपने युवा पत्रकार के साथ है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय , सोमदत्त कुशवाहा ,बृज नारायण पाठक ,गोविंद सिन्हा ,जय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, प्रेम शंकर कुशवाहा, अंगद दुबे ,दया शंकर दुबे आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव